23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर की ठोकर से पूर्व रसोइया की मौत

लोगों ने की मुआवजा देने की मांग

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहुंसी स्थित लक्ष्मी मंदिर के आगे मध्य विद्यालय पहुंसी के निकट बुधवार की दोपहर बाद तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दुकान से सामान लेकर आ रही 56 वर्षीय महिला को जोरदार ठोकर मार दी जिससे पूर्व रसोइया पहुंसी वार्ड संख्य नौ निवासी पप्पू साह की पत्नी दुलारी देवी की मौत हो गयी. मृतका पूर्व में मध्य विद्यालय पहुंसी में रसोइया का काम करती थी. इधर तेज रफ्तार ट्रैक्टर महिला को ठोकर मारते हुए बगल में सड़क किनारे बनी भवन से टकराई जिससे भवन की दीवार भी टूट गयी. कुआड़ी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने पहुंसी वार्ड संख्या 02 निवासी सौदागर सिंह के ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि अनंत कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंचे और डीएम से मृतका के परिजनों को मुआवजा की मांग की है. मिली जानकारी अनुसार ट्रैक्टर चालक राजू कुमार सिंह पिता सुरेश सिंह पहुंसी वार्ड संख्या 02 निवासी बताया गया तो ट्रैक्टर मालिक सौदागर सिंह भी वार्ड संख्या 02 का हीं निवासी है. 31

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel