24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार व सीवान के बीच खेला गया मैच हुआ ड्रॉ

आज फिर 11 बजे दिन से होगा दोनों के बीच खेल

-6-प्रतिनिधि,अररिया कटिहार व सिवान के बीच खेला गया तस्लीम उद्दीन मेमोरियल चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में यूनाइट क्लब सिवान व कटिहार फुटबॉल टीम के बीच संघर्षपूर्ण मैच हुआ. जिसमें दोनों टीम का मैच बराबरी पर संपन्न हो गया. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच आज फिर से दिन के 11 बजे से ये मैच फिर से खेला जायेगा. मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया के सौजन्य से आयोजित इस अंतरराज्यीय फुटबॉल टीम के आखिरी लीग मैच का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया. आठवें व अंतिम लीग मैच में मुख्य अतिथि के रूप में अररिया सदर के डीएसपी फखरे आलम व अररिया के रहने वाले लोकप्रिय डीएसपी कैंसर यासीन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. बीच मैदान में दिनों टीम के खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि ने परिचय किया. मौके पर जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी के निदेशक खुर्शीद खान पप्पू ने दोनों डीएसपी को सम्मानित किया. आज से क्वाटर फाइनल मैच शुरू होगा. जिसमें आठ टीम शामिल होगी. मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण ,सचिव इश्तियाक आलम ,जकी अख्तर अंसारी ,तंजील अहमद झुन्नू ,ज़कीउल हुदा , सदरे आलम ,मोहतसिम अख्तर ,शमीम शादाब ,आनंद मोहन प्रसाद सिन्हा के अलावा क्लब के अन्य सदस्य सक्रिय दिखें. मैच में उद्घोषक की भूमिका चांद आजमी व सदरे आलम ने दर्शकों को आंखों देखा हाल सुनाया. मैच में रेफरी के रूप में अभिषेक कुमार, राज कुमार, रमन कुमार व राहुल कुमार ने निभाई. मालूम हो कि हुगली कोलकता के टीम का मैच होने था. लेकिन कोलकता की टीम किसी कारण से नहीं आ सकी. ऐसे में सिवान व कटिहार के बीच मैच खेला गया. आज फिर से कटिहार व सिवान के बीच दिन के ग्यारह बजे से ये मैच फिर से खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel