कुर्साकांटा. रविवार को पटना जाने के पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल ने अपने निवास बटराहा में आमजनों की समस्याओं को सुना. मंत्री श्री मंडल ने बताया कि आमजनों की समस्या में मुख्य रूप से भूमि संबंधी समस्या, बिजली समस्या के साथ सड़क व नलजल योजना शामिल थे. आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि आमजनों की अधिकांश समस्या स्थानीय होने के कारण उसका समाधान मौके से ही संबंधित अधिकारी से बात कर कर किया गया. आमजनों की कुछ समस्या सरकारी योजनाओं से जुड़ी थी जिसे चिह्नित कर लिया गया है. जिसका निपटारा शीघ्र ही कर दिया जायेगा. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष रमण कुमार वर्मा, मोहन मंडल, पूर्व पंसस प्रतिनिधि श्याम मंडल, भाजपा युवा नेता जोशी मंडल, मो शाहजहां, युवराज विश्वास, मंत लाल मंडल, दिनेश मंडल, रमेश मंडल, सरोज मंडल, बबलू मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. 5
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है