24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने किया निर्माणाधीन नाला का निरीक्षण

निरीक्षण में दिये कई निर्देश

नरपतगंज. नगर पंचायत नरपतगंज क्षेत्र में जल-जमाव की समस्या को लेकर विधायक जयप्रकाश यादव ने बुधवार को एनएचएआइ व वुडको के इंजीनियर के साथ नाला निर्माण को लेकर स्थल का निरीक्षण किया. बाजार में जल-जमाव की समस्या को लेकर पानी की निकासी व नाला निर्माण के स्थल को चयनित कर नाला निर्माण का कार्य को शुरू करवाया. साथ में मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी व वार्ड पार्षदों के साथ जल-जमाव से निजात को लेकर विचार विमर्श किया. बरसात से पूर्व जल निकासी के लिए नाला को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि फोरलाइन के अंडरपास समेत बाजार के कई वार्ड में जल जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. विधायक ने थाना चौक के पास वार्ड संख्या 13 में बन रहे वुडको कंपनी के द्वारा नाला निर्माण का कार्य शुरू करवाया. पानी निकासी को लेकर दिशा निर्देश दिये विधायक ने कहा कि मास्टर प्लान के तहत नरपतगंज बाजार में नाला निर्माण कार्य शुरू किया गया है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार, थानाध्यक्ष कुमार विकास, इंजीनियर, उमेश राणा, संतोष मंडल, इंद्रानंद पासवान, वार्ड पार्षद प्रलयंकर सिंह उर्फ गब्बर सिंह, अमित कुमार, भीम राय सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel