परवाहा. रानीगंज नगर पंचायत निवासी बीपीएससी शिक्षिका रोमा कुमारी ने अपने 12 वर्षीय पुत्र श्रेयांस कुमार की हत्या अपने प्रेमी निर्मल पासवान के साथ मिलकर किये जाने के बाद रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. घटना को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि रोमा व उसके पति प्रमोद कुमार के बीच लगभग तीन वर्ष पूर्व तक संबंध ठीक-ठाक था. पूर्व में वो नियोजित शिक्षिका थी. शिक्षिका रोमा रानीगंज के मध्य विद्यालय बालूधीमा, कलावती कन्या मध्य विद्यालय रानीगंज में कई वर्षों तक रही. इसी बीच वह बीपीएससी पास कर शिक्षिका बन गयी. बीपीएससी शिक्षिका बनने के बाद रोमा प्रशिक्षण के दौरान निर्मल पासवान के संपर्क में आ गयी, इसके बाद रोमा पति से अलग अररिया में रहने लगी. अपने साथ बेटा बेटी को भी रखने लगी. बेटा मां के अवैध संबंध का विरोध किया जा रहा था. अवैध संबंध का विरोध किये जाने से नाराज मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पुत्र की हत्या कर दी.
बीपीएससी शिक्षिका बनने के बाद पति-पत्नी में शुरू हुई अदावत
कुछ स्थानीय शिक्षकों ने बताया कि पहले रोमा का सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. जब रोमा बीपीएससी पास कर प्रशिक्षण के लिए गयी तो प्रशिक्षण के दौरान ही वे निर्मल पासवान के संपर्क में आयी. रोमा का निर्मल पासवान के संपर्क में आने के बाद से पति पत्नी में अनबन की शुरुआत हुई. इसके बाद रोमा ने पति के खिलाफ तलाक का मामला भी दायर किया फिर पति से अलग अररिया में रहने लगी. अररिया से ही गैयारी विद्यालय जाने लगी. निर्मल पासवान के साथ रोमा के अवैध संबंध का विरोध उसका पुत्र करता था. पुत्र के विरोध किये जाने से नाराज रोमा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पुत्र की हत्या कर दी. इसके बाद बाढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. फिर लोगों को घटना की जानकारी रानीगंज में मिली. स्थानीय लोगों की माने तो यदि श्रेयांस अपने मां का अवैध संबंध का विरोध नहीं करता तो उसकी हत्या नहीं होती. कुछ लोग मां के द्वारा अपने पुत्र का हत्या किए जाने की घटना को काफी घिनौना करतूत बता रहे हैं.लोग शिक्षिका को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने को लेकर चर्चा जोर -शोर से कर रहे हैं.11डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है