फारबिसगंज. फारबिसगंज रेलवे स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर रेलवे परिसर में पौधारोपण किया. इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक सहित मौजूद रेलवे कर्मियों ने रेलवे स्टेशन परिसर में फलदार,छायेदार व औषधीय गुणों वाले दर्जनों पौधा लगाये. इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक श्री झा ने मौजूद रेल कर्मियों को पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया. मौके पर श्री झा ने कहा कि वन धरती का आभूषण है जो जहर स्वयं पीकर हमें स्वस्थ्य रखता है. प्राणवायु दान करते हैं. इसलिए हमें पौधारोपण रोपण करना चाहिए. साथ ही साथ लगाये गये पौधा,वृक्ष का देखभाल करना चाहिए. इसलिए कि जहां हर भरे वृक्ष होते हैं. जहां हरियाली होती है वहीं खुशहाली भी होती है. पौधारोपण कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक श्री झा के अलावा आरपीएफ प्रभारी सअनि उमेश प्रसाद सिंह,सीटीआई अरुण मिश्र,स्टेशन मास्टर कृष्णनंदन साह,सत्यजित देव, मीरा देवी सहित अन्य शामिल थे.19
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है