26- प्रतिनिधि, परवाहा वाइएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज परीक्षा केंद्र पर विश्वविद्यालय द्वारा गठित परीक्षा उड़नदस्ता दल ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में प्रो आरडी पासवान, प्रो एसके राकेश, प्रो विनोदानंद ठाकुर शामिल थे. उड़नदस्ता दल ने परीक्षा नियंत्रक प्रो सुभाष चंद्र सिंह व वीक्षकों को कतिपय निर्देश दिये. प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक के हवाले से सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक प्रो सुभाष चंद्र सिंह, प्रो सुरेश प्रसाद यादव, प्रो पिंकी प्रेमा, प्रो फहद अमीन, बड़ा बाबू रितेश राज आदि के नेतृत्व में प्रत्येक कक्ष में कई बार जांच की जाती है. उन्होंने बताया कि एमएलडीपी के यादव कॉलेज अररिया व एएलएम डिग्री कॉलेज अररिया के थर्ड पार्ट 2022-25 की परीक्षा का केंद्र निर्धारित किया गया है. बुधवार प्रथम पाली में ग्रुप ए के विषय जनरल स्ट्डीज एंड एनवायरनमेंट स्टडी व द्वितीय पाली में ग्रुप बी उपरोक्त विषय की परीक्षा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है