30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेडिकल कॉलेज निर्माण का हुआ रास्ता साफ, राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को भूमि मामले में दी क्लीन चिट

जिला मुख्यालय अंतर्गत सदर प्रखंड अररिया की रामपुर कोदरकट्टी पंचायत में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में अब काफी हद तक रास्ता साफ हो गया है.

अररिया. जिला मुख्यालय अंतर्गत सदर प्रखंड अररिया की रामपुर कोदरकट्टी पंचायत में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में अब काफी हद तक रास्ता साफ हो गया है. राजस्व व भूमि सुधार विभाग, पटना ने स्वास्थ्य विभाग पटना को चयनित भूमि का निःशुल्क अंतर्विभागीय स्थायी हस्तांतरण की स्वीकृति दे दी है. इससे रामपुर कोदरकट्टी पंचायत व आसपास के आधा दर्जन पंचायत सहित जिले में हर्ष व्याप्त है. जानकारी देते रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग से मिले क्लीन चिट से पंचायत के लोगों में खासा खुशी का माहौल है. पंचायत में मेडिकल कॉलेज के निर्माण होने से स्थानीय लोगों सहित जिले के लोगों को भी चिकित्सा संबंधित इलाज कराने के लिये बाहर तुरंत नहीं जाना पड़ेगा. मुखिया राजेश सिंह ने कहा कि रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के आजमनगर मौजा वार्ड 13 स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी मठ की 20.60 एकड़ जमीन सरकार द्वारा चिह्नित की गयी. अररिया जिला अंतर्गत मौजा रामपुर कोदरकट्टी, थाना संख्या 305, खाता 1121 के विभिन्न खेसरा की कुल प्रस्तावित रकवा 20.60 एकड़ गैरमजरूआ खास बिहार सरकार की भूमि पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल बनना है. इस निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क अंतर्विभागीय स्थायी हस्तांतरण की स्वीकृति राजस्व व भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह द्वारा दे दी गयी है. जिससे पंचायत सहित पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है. उन्होंने सूबे की सरकार सहित सांसद प्रदीप कुमार सिंह को साधुवाद दिया है. जिनके कारण अररिया जिले में मेडिकल कॉलेज का बनना संभव हो सका है. हालांकि, राजस्व व भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने संबंधित प्रेस नोट भी जारी की है. वहीं कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अररिया आगमन पर सिमराहा में उन्होंने लोगों व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि अररिया मेडिकल कॉलेज निर्माण में प्राक्कलित तय राशि का आवंटन जल्द कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel