26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण में 50 मीटर अधिग्रहित भूमि में फंसा पेच

गृहस्वामी ने पेमेंट लेने से किया इनकार

आवासीय भूमि को कृषि भूमि बता कर कम मिल रहा मुआवजा कुर्साकांटा. निर्माणाधीन इंडो नेपाल सीमा सड़क में बटराहा में भूमि अधिग्रहण में पेंच फंस जाने से लगभग 50 मीटर दूरी तक सड़क निर्माण कार्य अवरुद्ध है. जानकारी देते भू-स्वामी परमानंद मंडल पिता भरोसी मंडल के अनुसार इंडो नेपाल सीमा सड़क को लेकर जब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही थी. उस समय भूमि अधिग्रहण को लेकर बनी छह सदस्यीय समिति ने निर्माण हो रहे सड़क के दोनों तरफ के भूमि को तो आवासीय सूची में शामिल किया. लेकिन बीच के लगभग 50 मीटर की भूमि को कृषि भूमि की सूची में शामिल कर दिया. इस मामले को भू-स्वामी लगभग तीन वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी पहुंचे. आश्वासन मिला कि इसमें सुधार होगी. लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात ही साबित हुए. पीड़ित भू-स्वामी ने बताया कि इस मामले में डीएम से भी संपर्क स्थापित किया. जहां जवाब मिला कि यह मामला छह सदस्यीय समिति का है. इसलिए इसमें कुछ नहीं कहा जा सकता है. परिणाम है कि पीड़ित भू-स्वामी ने मुआवजा राशि का भी उठाव नहीं किया है. जिससे बन रहे इंडो नेपाल सीमा सड़क का आगे व पीछे तो निर्माण कार्य पूर्ण होने को है, लेकिन विवादित 50 मीटर में भू-स्वामी निर्माण कार्य में रोक लगा रखा है. पीड़ित भू-स्वामी ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए समाधान करें.34

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel