-8–9-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा एक तरफ जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विद्यालय भवन निर्माण, विद्यालय में शौचालय निर्माण, गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन के साथ स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर सरकार दिनरात प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के जागीर परासी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय चिकनी गोढ़ी टोला जहां छोटे छात्रों को पानी पीने की जरूरत हो तो बगल के किसी घर में जाना पड़ता है. कारण कि विद्यालय में अदद चापाकल तक नहीं है. आलम तो यह है कि बच्चे मध्याह्न भोजन को लेकर विद्यालय के बगल में बने तालाब में ही थाली भी धोते हैं. जिस थाली में बच्चे मध्याह्न भोजन का खाना खाते हैं. मालूम हो कि उक्त विद्यालय में 76 छात्र नामांकित है. प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक भी पदस्थापित हैं. इस मामले में जब प्रधानाध्यापक रेखा देवी ने बताया कि चापाकल को लेकर विभाग को बताया गया है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चे बगल के चापाकल से पानी पीते हैं. वहीं मध्याह्न भोजन प्रभारी भुवनेश्वर कुमार से जब विद्यालय में चापाकल नहीं को लेकर पूछने पर बताया कि विद्यालय का निरीक्षण किया गया है. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए शिक्षक से स्पष्टीकरण भी पूछा गया है. एमडीएम प्रभारी ने बताया कि स्पष्टीकरण का संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. इधर विद्यालय में चापाकल नहीं होने को लेकर ग्रामीणों के शिक्षक के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है