अररिया. जिले में महिला संवाद कार्यक्रम का सिलसिला जारी है. मंगलवार को 33वें दिन जिले के विभिन्न पंचायत अंतर्गत 36 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया. महिला संवाद कार्यक्रम में जहां महिलाओं के सशक्तिकरण व विकास को लेकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण महिलाएं इसका लाभ उठाने के लिये प्रेरित हो रही हैं. वहीं क्षेत्र की विकास से जुड़ी समस्या व दैनिक जीवन में होने वाली परेशानी को भी इन मंचों पर खुले मन से रख रही हैं. मंगलवार को आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने नल-जल के पानी की नियमित सप्लाई नहीं होने व जगह-जगह नल टूट जाने या क्षतिग्रस्त होने की वजह से पानी की बर्बादी की समस्या की तरफ स्थानीय प्रशासन व सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए इसमें सुधार को लेकर जरूरी पहल की मांग की. इसके अलावा महिलाओं ने पंचायत स्तर पर सामुदायिक भवन व विवाह भवन की मांग की. ताकि शादी, विवाह सहित अन्य सार्वजनिक व निजी आयोजनों में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े. गौरतलब है कि जिले में महिला संवाद कार्यक्रम का सिलसिला बीते 18 अप्रैल से निरंतर जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है