अररिया. अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के क्रम में मतदान केंद्रों के युक्तीकरण प्रस्ताव की जानकारी साझा करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिले के जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि व सभी इआरओएस के साथ विशेष बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार बीते 25 जून 2025 से 16 जुलाई 2025 तक सभी मतदान केंद्रों पर 1200 निर्वाचकों के मानक के आधार पर मतदान केंद्रों का युक्तिकरण के संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. बैठक में बताया गया है कि प्रत्येक मतदान केंद्र में 1200 से अधिक मतदाता न हो, यह सुनिश्चित किया जा रह है. आवश्यकतानुसार नये मतदान केंद्र प्रस्तावित किये गये हैं. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया रहा है कि किसी भी मतदाता को 02 किलोमीटर से अधिक दूरी या प्राकृतिक बाधा पार कर के मतदान केंद्र तक नहीं जाना पड़े. सभी मतदान केंद्र स्थलों की शत प्रतिशत भौतिक जांच की जा रही है. ताकि भवन सुरक्षित, सुगम व आयोग के मानकों के अनुसार हो. नये मतदान केंद्रों के निर्धारण से पूर्व संबंधित राजनीतिक दलों से परामर्श लिया गया है. ताकि पारदर्शिता व सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके. मतदान केंद्र पुनर्गठन में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा. इस क्रम में 30 जून 2025 से 06 जुलाई 2025 तक मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के संबंध दावा-आपत्ति प्राप्त किया जायेगा, जो जिला निर्वाचन कार्यालय या संबंधित ERO को दिया जा सकता है. मतदान केंद्रों की वर्तमान स्थिति व युक्तिकरण के लिए प्रस्ताव भी दिया गया. इसमें बताया गया कि कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2028 है. 1200 से अधिक निर्वाचकों वाले मतदान केंद्रों की कुल संख्या 551 है. कुल मतदान केंद्रों की संख्या जिसमें मात्र निर्वाचकों की टेगिंग की जानी 261 है. सेम लोकेशन पर निर्मित होने वाले कुल नये मतदान केंद्र की संख्या 284 है. मूल लोकेशन के समीप बनाये जाने वाले मतदान केंद्रों की संख्या 06 है. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ उक्त सभी मामलों पर विस्तृत चर्चा की गयी. उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, विधायक सहित अन्य से भी इस संबंध में जरूरी सुझाव प्राप्त किये गये. जनप्रतिनिधियों से इस कार्य में अपेक्षित सहयोग की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है