भरगामा. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पैकपार अनुसूचित जाति में सोमवार को कक्षा 5 वीं से 6 वीं तक के छात्रों के लिए समर कैंप का शुभारंभ किया गया. गर्मी की छुट्टियों के दौरान आयोजित यह समर कैंप छात्रों को खेल-खेल में शिक्षा से जोड़ने व रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से उनके समग्र विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है. उद्घाटन समारोह के दौरान प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की सीआइएम नूतन कुमारी ने कहा कि इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों में न केवल सीखने की रुचि जागृत होगी. बल्कि उनका आत्मविश्वास, संवाद कौशल व रचनात्मकता भी विकसित होगी. हमारा उद्देश्य है कि बच्चे पढ़ाई को बोझ नहीं बल्कि आनंद का माध्यम समझें. 3
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है