फारबिसगंज. गांव, गरीब, युवा, महिला, किसान मजदूर के हितों को समझने वाली व सेवा सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार ने सफलता पूर्वक 11 वर्ष पूरे किये हैं. देश के इतिहास में मोदी सरकार का यह कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा. यह कार्यकाल विकसित भारत और आत्म निर्भर भारत के संकल्प के सिद्धि का स्वर्णिम काल बन रहा है. मोदी के सरकार का कालखंड भारत के भविष्य के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल है. उक्त बातें पीएम नरेंद्र मोदी जी के सरकार के गौरवपूर्ण 11 वर्ष पूरा होने पर भाजपा के द्वारा स्थानीय आरआईटी परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सहरसा विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक रंजन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की सोच में जहां तकनीक है वहां तरक्की है, जहां भाजपा सरकार है वहां गरीब कल्याण है, शासन अब सेवा है सरकार अब सहभागी है, सुशासन अब संस्कृति है. कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत को विकसित बनाने का अमृत काल की शुरुआत की गयी है. वर्ष 2014 से पहले हमारी सोंच थी कि काम कैसे होगा सोंच नकारात्मक थी जबकि आज की सोंच है ये होगा और जरूर होगा क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है. 2014 से पहले भारत में भ्र्ष्टाचार, घोटालों व तुष्टिकरण की ही बात सामने आती थी. लेकिन अब विकास,अविष्कार व नवाचार की बातें हो रही है. आगे कहा कि पहले ईलाज के लिए सोचना पड़ता था लेकिन अब आयुष्मान भारत योजना से अस्पतालों में मुफ्त में इलाज होता है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश की सफलता का श्रेय 140 करोड़ भारतीयों को दिया है. वे कहते हैं कि हम बदला नही बदलाव में यकीन रखते हैं. आज दुनिया में ऑपरेशन सिंदूर का डंका बज रहा है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं ये हमारे संकल्प साहस और बदलते भारत की तस्वीर है. कहा कि रक्षा क्षेत्र में भी भारत आत्मनिर्भर बन रहा है. मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, विधायक जयप्रकाश यादव, पूर्व विधायक देवयंती देवी यादव, परमानंद ऋषिदेव, मुख्य पार्षद वीणा देवी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.18
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है