22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग से तीन घर जले,लाखों की क्षति

पीड़ित ने की मुआवजे की मांग

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के टप्पू टोला वार्ड संख्या 03 में आग लगने से तीन घर जले गये. बताया जा रहा है कि मो सैफूल, मो इजराइल व मो नजीम खाना खाकर अपने घर में सो रहे थे. इस बीच ग्रामीण के शोर शराबा सुनकर नींद खुल गयी तो देखा उनका घर धू-धूकर जल रहा था. तब अपने परिवार के साथ जान बचाकर बाहर निकले. तबतक आग ने उग्र रूप धारण कर लिया था. इस दौरान स्थानीय ग्रामीण मो सलीम, इसराफिल, इमामुल, मो हासीम,मो कासीम,अजीम,नुर आलम व अन्य ग्रामीण ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया गया कि अगलगी की घटना में घर में रखे अनाज, वस्त्र, लकड़ी के फर्नीचर, मोबाइल, जेवरात, पंखा सहित अन्य जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गये. बताया गया इस घटना में लगभग चार लाख की संपत्ति राख हो गया. वहीं मुखिया प्रतिनिधी कुलदीप यादव के द्वारा अंचलाधिकारी को अगलगी की सूचना दिया गया. इधर सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया अगलगी की घटना की सूचना पर संबंधित राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा दिया जायेगा.4

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel