नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच पर गढ़िया गांव के समीप रविवार की सुबह सीमेंट लदे ट्रैक्टर व ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये. वहीं ट्रक सड़क किनारे पलट गया. जहां इस घटना में कुछ लोग बाल बच गये. वहीं इस घटना में ट्रैक्टर चालक व ट्रक चालक सहित तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकालते हुए तीनों को इलाज के लिए नरपतगंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद दो घायलों को रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार सीमेंट लदी ट्रैक्टर गढ़िया गांव के समीप हाइवे पर नरपतगंज की ओर आ रही थी. वहीं पीछे से गिट्टी लोड अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. जिसमें ट्रैक्टर का परखच्चे उड़ गये. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि ट्रक व ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है. घायलों का इलाज चल रहा है.11
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है