भरगामा. थाना क्षेत्र में मवेशी का चारा खाने को लेकर हुए विवाद में दो बच्ची सहित एक महिला घायल पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन है. घटना को लेकर थाना क्षेत्र के अकरथापा निवासी सफवाना खातून ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि घास फूस खाने के विवाद को लेकर 07 जून को लाठी डंडे से लैस होकर मो मुस्ताक, मो एहताज, मो बुद्धों, मो खुशदिल, दायरानी खातून, बुधनी खातून सभी अकरथापा वार्ड संख्या सात निवासी मिलकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. जिससे मेरा हाथ, पांव ,कमर, कंधा, पीठ पर गहरा जख्म हो गया. मारपीट के क्रम में मो मुस्ताक मो एहताज ने जमीन पर पटक दिया. उसी क्रम में दायरानी खातून ने मेरे गले से आठ भरी चांदी का हार ले लिया. मुझे बचाने आई मेरी बेटी अरसियारा खातून आई तो उक्त सभी लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. मेरी छोटी लड़की आशियाना खातून को भी मारपीट का जख्मी कर दिया है. अपनी बेटी अरसियारा खातून की शादी नकद, जेवरात आदि लूट लिया. परिजनों के सहयोग से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया.1
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है