24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट में तीन लोग लोग घायल, दो रेफर

जमीन जोतने के सवाल पर दो पक्षों में हुआ विवाद

फारबिसगंज. फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के भावानीपुर वार्ड संख्या 04 रेवाही नरपतगंज में बुधवार को पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को ले कर दो पक्षों में हुई मारपीट के एक पक्ष के पिता पुत्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटित मारपीट की घटना के बाद गंभीर रूप से घायल 56 वर्षीय मो हबीब बैठा पिता स्वर्गीय बहादुर, 25 वर्षीय मो जुबेर, 23 वर्षीय मो सोएब दोनों पिता मो हबीब बैठा भवानीपुर वार्ड संख्या 04 रेवाही नरपतगंज निवासी को उनके परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मो हबीब बैठा व मो जुबेर को रेफर कर दिया. मौजूद उनके परिजनों ने बताया कि 11 डिसमिल जमीन को लेकर गांव के ही जब्बीर नामक व्यक्ति से उन लोगों का पूर्व से विवाद चल चल रहा है. मामला माननीय न्यायालय में व नरपतगंज थाना के जनता दरबार में भी चल रहा है. गंभीर रूप से घायल पीड़ित ने बताया कि बुधवार को उक्त जमीन को जोतने के लिए मो जब्बीर आया, खेत को जोतने से मना करने पर मो जब्बीर व उसके पुत्र व परिवार के अन्य सदस्यों ने उन लोगों को मारपीट कर धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. 39

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel