भरगामा. सावन मास की पहली सोमवारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न गांवों के शिवालयों में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को होने वाले जलाभिषेक को लेकर रविवार से ही क्षेत्र में श्रद्धा व उत्साह का माहौल व्याप्त है. स्थानीय बाजार में पूजा सामग्री की खरीदारी जोरों पर रही, जिसमें बेलपत्र, धतूरा, पुष्प, गंगाजल व केसरिया वस्त्र की विशेष मांग देखी गयी. महथावा बाजार स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर, शंकरपुर महादेव मंदिर, भरगामा दरबार टोला शिवालय, कुशमौल गांव शिवालय, खजुरी बाजार शिवालय सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में रंग-रोगन, साफ-सफाई व सजावट का कार्य रविवार तक पूरा कर लिया गया. मंदिर समितियों ने सभी तैयारियों की निगरानी करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा है. महथावा बाजार व शंकरपुर स्थित शिवालयों में बड़ी संख्या में शिवभक्तों के जुटने की संभावना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन व समिति द्वारा सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है. वहीं मंदिर परिसर में भक्ति गीतों की ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है