बाल मजदूर उन्मूलन दिवस पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
अररिया. श्रम संसाधन विभाग बिहार के आदेश पर अंतरराष्ट्रीय बाल मजदूर निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को अररिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दिवस का उद्घाटन डीएम अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. विभाग द्वारा मौजूद सभी पदाधिकारी को पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया गया. इस कार्यक्रम ने जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए मजदूर मौजूद थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी ने कहा हम सब लोग किसी न किसी तरह से मजदूर हैं. मजदूरी कर अपना घर परिवार चलाने के साथ साथ अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें बेहतर शिक्षा देते हैं. ताकि हमारे बच्चे आगे पढ़ लिखकर अपना जीवन बेहतर तरीके से गुजार सके. किसी भी हाल में अपने बच्चों से कम उम्र में कोई काम नहीं कराएं. बल्कि उनको बेहतर से बेहतर तालीम दें ताकि बच्चा आगे चलकर एक कामयाब इंसान बन सके. अधीक्षक अररिया अमित कुमार ने बताया कि आज चूंकि अंतरराष्ट्रीय बाल मजदूर निषेध दिवस है. ऐसे में हम सब का कर्तव्य है कि अपने बच्चों को पढ़ाई की तरफ ले जाएं. क्योंकि हमारे बच्चे ही कल के भविष्य हैं. इनसे किसी भी तरह का ऐसा कोई काम नहीं कराएं जो अपराध के श्रेणी में आते हैं. इस अवसर पर डीएम ने दो ऐसी महिलाओं को एक एक लाख का चेक दिया. जिनके पति मजदूर थे. उनकी किसी तरह की दुर्घटना में मौत हो गयी थी. साथ ही बाल मजदूर निषेध पर आधारित बच्चों के दरम्यान पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. जिसमें प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी डीएम ने सम्मानित किया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी आकिफ वक्कास ,श्रम संसाधन विभाग के सभी पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, नितेश पाठक, वरीय उप समाहर्ता ,संजय कुमार दीपक वर्मा के अलावा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस अवसर पर जागरूकता को लेकर कला जत्था के कलाकारों के द्वारा गीत व नाटक पेश किया गया. अंत में सभी ने सामूहिक रूप से बाल श्रमिक से कोई काम नहीं लिए जाने का शपथ लिया.——–
पुलिस ने बाल अधिकारों की रक्षा का लिया संकल्प
भरगामा. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर भरगामा थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण आयोजन किया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अगुवाई में सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने बाल श्रम के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए शपथ ली. मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कर शिक्षा, सुरक्षा व संरक्षण का अधिकार देना समाज की साझा जिम्मेदारी है. उन्होंने यह भी कहा कि भरगामा थाना क्षेत्र में कहीं भी बाल श्रम की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. पुलिस कर्मियों ने शपथ ली कि वे बाल श्रम को बढ़ावा नहीं देंगे ना ही किसी ऐसे कार्य में सहभागी बनेंगे जिससे बच्चों का बचपन छीना जाय. साथ ही बाल श्रम रोकथाम के लिए समाज को जागरूक करने का भी संकल्प लिया गया.4
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है