अररिया. मंगलवार सुबह 9 बजे के करीब अररिया में हुई मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद की बरसात पूर्व तैयारियों की पोल खोल दी. शहर के कई मोहल्लों में सड़कों और नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस गया, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मारवाड़ी पट्टी, बस स्टैंड, शिवपुरी, ओमनगर, आजाद नगर और आश्रम मोहल्ले जैसे क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. स्थानीय निवासी संजय गिरी ने बताया कि दो-तीन साल पहले नगर परिषद ने नाला निर्माण के लिये लाखों रुपये खर्च किये थे, लेकिन इसके बावजूद स्थिति जस की तस है. बारिश के महज एक घंटे में ही नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं व पानी घरों में घुस जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है