24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर मालिक की मौत

आक्रोशित परिजनों ने की मुआवजे की मांग

आक्रोशित परिजनों ने किया चार घंटे तक एनएच जाम नरपतगंज. नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के पंजरकट्टा बिंदुल चौक के समीप गुरुवार देर रात ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर मार दी, इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक सह मालिक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. वहीं ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रैक्टर 15 फीट गड्ढे में पलट गयी. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व नरपतगंज पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने ट्रैक्टर मालिक को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क को जाम कर दिया. मृतक में फतेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 03 मतनाजा निवासी अमरेंद्र यादव पिता जगदीश यादव व घायल में अनूप लाल शर्मा पिता सीताराम शर्मा बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार अमरेंद्र यादव जो अपने मजदूर अनूप लाल शर्मा के साथ गुरुवार देर रात ट्रैक्टर पर सामान लेकर फारबिसगंज से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच बिंदुल चौक से पश्चिम एनएच पर ट्रक ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दिया. घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर 15 फिट गड्ढे में पलट गयी. वहीं घटनास्थल पर हीं ट्रैक्टर मालिक की मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लगभग चार घंटे तक मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. एनएच से जा रहे बस व ट्रक जाम में फंस गये, जिससे यात्री काफी परेशान रहे. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम के अलावा फारबिसगंज के प्रभारी एसडीपीओ, नरपतगंज के प्रखंड प्रमुख मनोज यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को अपने में कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. 31

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel