कुर्साकांटा. अररिया-गलगलिया रेलखंड पर सोमवार को ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. ट्रेन के ट्रायल रन से प्रखंड क्षेत्र के लोगों का दशकों पूर्व देखा गया सपना जल्द साकार होने की उम्मीद जगी. ट्रायल रन को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लोगों में गजब का उत्साह दिखा. निर्धारित समय पर रेलवे लाइन के पास लोग ट्रायल रन को देखने के लिए पहुंचे. ट्रायल रन के दौरान ट्रेन पर सवार सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि यही तो विकास है. अररिया जिसे पिछड़े जिले में शामिल किया जाता रहा. अब यहां भी विकास की अविरल धारा बहने लगी है. चाहे वह मेडिकल कॉलेज हो या फिर इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज हो या फिर फोर लेन-सिक्स लेन सड़क, बेहतर बिजली सुविधा हो या फिर कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए बिजली से सिंचाई की व्यवस्था हो या फिर पीएम किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को मिलने वाला लाभ सभी क्षेत्रों में विकास की गति आसानी से देखी जा सकती है. यह तभी संभव हो सका है जब बिहार डबल इंजन की सरकार है, तो केंद्र में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व, जिनके लिए राष्ट्र ही प्रथम है. सांसद ने बताया कि अररिया का विकास निर्बाध गति से जारी रहेगा. सांसद ने बताया कि इस रेलखंड पर यात्रियों के लिए ट्रेन का परिचालन भी शीघ्र ही शुरू होगा. ऐसा होने पर इस क्षेत्र के लोगों को ट्रेन से यात्रा करने के लिए कहीं अन्य स्टेशन से ट्रेन पकड़ने की जरूरत नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है