कुर्साकांटा. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ई कंपनी लैलोखर की बाहरी सीमा चौकी मधुबनी में आयोजित छह दिवसीय दुग्ध उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया. छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम एसएसबी 52 वीं कमांडेंट महेंद्र प्रताप के नेतृत्व में आयोजित किया गया. वहीं प्रशिक्षण शिविर का समापन डिप्टी कमाडेंट उदय कुमार, असिस्टेंट कमाडेंट मोहित भार्गव व क्षेत्रीय मुख्यालय एसएसबी 52 वीं पूर्णिया से आए डॉ घनश्याम पटेल द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षु पशुपालकों को प्रमाण पत्र दिया गया. जिसमें पशुपालकों व किसानों को दुधारू पशुओं की देखभाल, आहार व दूध निकालने की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया गया. मौके पर डिप्टी कमाडेंट उदय कुमार ने कहा कि इसका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना व देश में दूध उत्पादन को बढ़ावा देना है. दुग्ध उत्पादन में सुधार के लिए किसानों को विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है