30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

चुनाव आयोग के निर्देश का करें पालन

फारबिसगंज. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड कार्यालय के सभागार के परिसर में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने की. प्रशिक्षण के दौरान मौजूद बीएलओ को एसडीओ ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि फार्म को कैसे भरा जाना है व कौन-कौन सा दस्तावेज लेना है. उसे कैसे दिये गए एप पर अपलोड करना है. प्रशिक्षण में एसडीओ ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर-घर जाकर मतदाता से मिलते हुए अभियान की जानकारी प्रदान करेंगे. उन्होंने बताया कि विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान काफी महत्वपूर्ण है. एसडीओ ने बताया कि बीएलओ घर घर जाकर मतदाता का सर्वे 26 जुलाई 2025 तक करेंगे. मतदाता सूची का प्रारुप प्रकाशन 01 अगस्त को होगा. वहीं दावे आपत्ति की अवधि 01 अगस्त से 01 सितंबर तक लिया जायेगा. जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को होगी. मौके पर बीडीओ संजय कुमार, बीएलओ में संजय जायसवाल, वसीम अहमद, रंजीत सहनी, अमित कुमार, एलएमटी दिवाकर चौरसिया, विपिन आनंद चौधरी, मो एहतेशाम, बीएलओ रूपेश राज, मो. एजाज, अमजद अली, रामदेव साह, पुष्पा देवी सहित बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel