भरगामा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में मंगलवार को नवनियुक्त एएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सेवाओं व स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रति नवनियुक्त एएनएम को दक्ष बनाना था. ताकि एएनएम अपने क्षेत्र में अपने दायित्व को प्रभावी रूप से निर्वहन कर सके. कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से आए विशेषज्ञ डॉ जुनैद ने सभी एएनएम को टीकाकरण कार्यक्रम, एनसीडी (गैर संचारी रोग) की स्क्रीनिंग व यू-विन पोर्टल पर डाटा एंट्री के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही उन्हें आयुष्मान भारत योजना, मिशन इंद्रधनुष, जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रूपरेखा से भी अवगत कराया गया. आशा सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने की. उन्होंने कहा कि नव नियुक्त एएनएम की भूमिका जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने में अहम है. उन्होंने उपस्थित कर्मियों को मरीजों से संवेदनशीलता के साथ पेश आने व समय पर रिपोर्टिंग करने की सलाह दी.6
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है