फारबिसगंज. नगर पालिका उप चुनाव 2025 के तहत फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में वार्ड पार्षद पद के रिक्त पड़े पद के उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने व नामांकन पत्रों के संवीक्षा व अभ्यर्थिता वापसी के बाद शुक्रवार को अनुमंडलीय कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ ललन कुमार ठाकुर के द्वारा चुनाव लड़ने वाले दो अभ्यर्थी को प्रतीक का आवंटन कर दिया गया है. अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड संख्या 15 के नगर पार्षद पद का उप चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी पोखर बस्ती वार्ड संख्या 15 निवासी चुन्नी खातून पति मो कुद्दुश को प्रतीक कलम व दवात छाप व अभ्यर्थी गुदरी मोहल्ला वार्ड संख्या 14 निवासी नजराना खातून पति इस्लाम को को प्रतीक चिन्ह ढोलक छाप आवंटित किया गया है. अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आगामी 28 जून को मतदान होगा. जबकि 30 जून को मतगणना होगा. मतदान केंद्र बाल मध्य विद्यालय पोखर बस्ती में दो मतदान केंद्र पर 1285 मतदाता वार्ड संख्या 15 के नगर पार्षद का उपचुनाव लड़ रहे दो अभ्यर्थी के भाग्य का फैसला करेंगे. नगर पालिका उप चुनाव 25 के तहत नगर परिषद फारबिसगंज के वार्ड संख्या 15 में नगर पार्षद पद के लिए होने वाले उप चुनाव में चुनाव लड़ने वाले दोनों अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन हो जाने के बाद दोनों अभ्यर्थी मतदाताओं के बीच पहुंच कर अपने चुनाव चिन्ह का जानकारी देने व जनसंपर्क अभियान में जुट गये हैं. 9
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है