अररिया. अररिया सदर प्रखंड में कार्यक्रम आयोजित कर दो ग्राम कचहरी में न्याय मित्र की बहाली कर दी गयी है. यह बहाली पंचायती राज विभाग पटना व जिला पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देश पर की गयी है. बहाली के दौरान बीडीओ अनुराधा कुमारी व बीपीआरओ शशि रंजन उपस्थित थे. वहीं सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष कुमुद रंजन सिंह की अध्यक्षता में सरपंच खेलानंद यादव ने दोनों न्याय मित्र को नियोजन पत्र दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है