अररिया. पूर्णिया एसटीएफ पुराने मामले में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया बस स्टैंड के समीप वार्ड संख्या 16 महादलित बस्ती से एक तस्कर रवि मल्लिक व रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत के मशेली गांव से दूसरे तस्कर मो साकिब को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि पूर्णिया में स्मैक तस्करी मामले में पूर्व से गिरफ्तार तस्कर ने स्वीकारोक्ति बयान में दोनों की संलिप्तता बतायी है. अररिया निवासी दोनों तस्कर पूर्णिया निवासी तस्कर से स्मैक की खरीद-बिक्री करते थे.
12 ग्राम स्मैक के साथ बाइक सवार युवक गिरफ्तार
फारबिसगंज. एसपी के निर्देश पर जांच के दौरान फारबिसगंज थाना पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के ग्राम घिवहा स्थित कमला पुल के समीप छापेमारी कर 36 वर्षीय मो उमर पिता मो सलीम ग्राम हरिपुर वार्ड संख्या 07, थाना फारबिसगंज, जिला अररिया निवासी को 12 ग्राम स्मैक व एक मोबाइल समेत बाइक संख्या बीआर 38 ऐजे 2575 के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि स्मैक बरामदगी के संदर्भ में बैकवर्ड लिंकेज व फारवर्ड लिंकेज स्थापित किया जा रहा है व इसके चेन को खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्मैक बरामदगी मामले में गिरफ्तार युवक के के विरुद्ध फारबिसगंज थाना कांड संख्या 249/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा अनि अमरेंद्र कुमार सिंह, सिपाही सत्य प्रकाश कुमार, संतोष कुमार सिंह व अन्य जवान शामिल थे.
चार वारंटियों को किया गिरफ्तार
परवाहा. रानीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग -अलग जगहों पर सोमवार की रात छापेमारी कर काफी दिनों से फरार चल रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार वारंटी कालाबलुआ निवासी मुन्ना चौधरी, महादेव टोला मझुआ निवासी लक्ष्मण हेंब्रम, कालाबलुआ बैजनाथपुर वार्ड संख्या दो निवासी अर्जुन शर्मा व मनोज शर्मा है. थानाध्यक्ष रवि रंजन ने सबों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है