नरपतगंज. फुलकाहा बॉर्डर पर एसएसबी एवं पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर शुक्रवार की रात्रि 136 ग्राम स्मैक, नेपाली व इंडियन करेंसी के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर एसएसबी कैंप लाया गया. वहीं आवश्यक पूछताछ के बाद फुलकाहा पुलिस को दोनों तस्कर को सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार तस्कर में मानिकपुर वार्ड संख्या 10 निवासी मोनू कुमार पिता पवन यादव व पवन यादव पिता लादीलाल यादव बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार सीमा पर संदिग्ध दोनों युवकों को देखकर पुलिस व एसएसबी ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा लिया. तलाशी लेने पर 136 ग्राम स्मैक सहित नेपाली 64,025 व भारतीय 80,750 रुपये बरामद हुआ. जिसके बाद दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है