भरगामा. भरगामा पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. यह छापामारी सोमवार को सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के वार्ड 03 में की गयी. जहां पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार का खुलासा किया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार को सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में प्रतिबंधित विदेशी शराब का बड़े पैमाने पर भंडारण व बिक्री की जा रही है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपने सदल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. तलाशी के दौरान विभिन्न बांड के कुल 26.125 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया गया. इस दौरान एक धंधेबाज गुलशन कुमार साह मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश जारी है. वहीं पुलिस ने मौके से धंधेबाज विजेंद्र साह पिता जगदेव साह व नवीन कुमार साह पिता विजेंद्र साह को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है