फारबिसगंज. फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग पर दोगच्छी मोड़ के समीप छापेमारी कर दो युवक को एक लोडेड कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. हथियार के साथ गिरफ्तार उक्त दोनों युवक से थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह व परवाहा कैंप प्रभारी पुअनि सुभाष प्रसाद सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों ने आदर्श थाना फारबिसगंज में गहन पूछताछ की. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार दोनों युवक का नाम 34 वर्षीय ललन कुमार दास पिता स्वर्गीय जगदीश दास साकिन बोचाभाग वार्ड संख्या 06 थाना फारबिसगंज जिला अररिया निवासी व 24 वर्षीय मो तबारख पिता मो कलाम साकिन अमौना वार्ड संख्या 20 थाना जोगबनी जिला अररिया निवासी बताया जाता है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना के पुअनि सुभाष प्रसाद ने पुलिस बल के साथ 23 जुलाई की संध्या 5:30 बजे गृहरक्षक सिपाही रमण कुमार व अरुण पासवान के साथ गश्ती के दौरान सैफगंज चौक पर मिली सूचना के आधार पर दोगच्छी मोड़ के पास एक चाय-नाश्ता की दुकान के पास दो युवकों को पकड़ लिया. पुलिस ने पकड़े गये दोनों युवक की तलाशी लिया तो तलाशी के दौरान गिरफ्तारा मो तबारख के पास से लकड़ी के बट वाला एक लोडेड देशी कट्टा व एक रियलमी कंपनी का मोबाइल बरामद किया है. वहीं दूसरे युवक ललन कुमार दास के पास से एक जिंदा कारतूस 8 एमएम के एफके अंकित व एक वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों युवक को गिरफ्तार करते हुये उनके विरुद्ध फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है