22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद में चाचा ने ही कर दी भतीजे की हत्या

पुलिस ने किया मामले का खुलासा

भाई के बांह में फंसी है गोली अररिया. महलगांव थाना क्षेत्र में घटित गोलीकांड घटना में चाचा ने ही अपने 12 वर्षीय भतीजे की हत्या की. यह खुलासा हत्यारे चाचा ने पुलिस के समक्ष कबूल कर किया. अपने बड़े भाई से भूमि विवाद संबंधित पुरानी रंजिश के कारण उसने गोली चलाई व भतीजे को मौत की नींद सुला दी. पिता-पुत्र हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विशेष जानकारी दी. जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि महलगांव थाना क्षेत्र के ककोड़ा गांव वार्ड संख्या 09 निवासी घायल पिता मो मोदस्सिम पिता स्व सईद के द्वारा महलगांव थाना में आवेदन देकर घटना समय की अग्रिम जानकारी दी गई. जिसमें घायल पीड़ित पिता ने बताया कि गत 05 जुलाई की रात्रि करीब साढ़े 10 बजे रात्रि में खाना खाकर अपने घर के बरामदे पर अपने बड़े पुत्र 12 वर्षीय अबू होरेरा के साथ सोये हुए थे. रात्रि करीब साढ़े 12 बजे जोरदार आवाज होने पर नींद खुली तो पाया कि मेरे दाहिने हाथ से खून बह रहा है व बगल में सोये हुए पुत्र के सर से भी काफी खून निकल रहा है. हो हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण लोग जमा हुए. तब तक पुत्र अबु होरेरा की गोली लगने से मौत हो चुकी थी. पीड़ित पिता द्वारा बताया गया कि भूमि विवाद को लेकर छोटे भाई रहमान द्वारा गोली चला कर उनके पुत्र की हत्या की गई व चलाई गोली से जख्मी हुए का आरोप अपने भाई पर लगाया गया है. घायल पीड़ित पिता से आवेदन मिलने के बाद उनके आधार पर महलगांव थाना में कांड संख्या 121/25 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गयी. इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में तकनीकी शाखा, महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के साथ एक छापामारी व जांच दल का गठन किया गया. छापामारी व जांच दल द्वारा घायल पिता के भाई को हिरासत में लेकर कड़ाई से जब पूछताछ की गयी तो पूछताछ में उसके भाई रहमान द्वारा भूमि विवाद व आये दिन गाली-गलौच को लेकर यह घटना को अंजाम देने की बात कही. पुलिस के समक्ष अपना देशी कट्टा बताकर गोली चलाने की बात कबूल की. एसपी ने बताया कि हत्यारे भाई सह चाचा मो रहमान के स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर घटना में प्रयुक्त 01 देशी कट्टा व फंसी 01 गोली बरामद कर लिया गया है. छापेमारी व जांच दल में तकनीकी शाखा की टीम, थानाध्यक्ष पुनि राजेश कुमार, पुअनि धनोज कुमार गुप्ता, पुअनि विजय कुमार सिंह पुअनि बिमलेश कुमार चौधरी, पुअनि रोमा कुमारी, सिपाही 628 धनंजय कुमार सहित सिपाही 166 अरविंद कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel