अररिया. कई वर्ष पूर्व कुल्हैया समाज के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, स्थिति में सुधार व इस बिरादरी की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए कुल्हैया डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन केडीओ का गठन किया गया था. जियाउल कमर, कई सामाजिक व राजनीतिक दलों के नेताओं के लगातार प्रयास से इस समाज के लोगों को आरक्षण का लाभ मिला. इस लाभ के मिलने के बाद इस बिरादरी के लिए मानो रोजगार के अवसर खुल गये. हजारों लोगों को इस आरक्षण के कारण सरकारी नौकरी भी मिली और अभी मिल भी रही है. जिसमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका जियाउल कमर जो इसके प्रदेश अध्यक्ष हैं उनका रहा है. उन्होंने इस जाती के आरक्षण को लेकर अपने टीम के साथ लगातार संघर्ष किया. विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता से इसमें सहयोग भी प्राप्त किया. जिसका रिजल्ट आज सामने है. केडीओ को और अधिक मजबूत बनाने के लिए जिला में पूर्व से बने कमेटी का पुनर्गठन किया गया है. जिसमें अशफाक आलम को जिलाध्यक्ष अरशद अनवर अलिफ को कार्यकारी जिलाध्यक्ष व मो जसीम उद्दीन को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा कई अन्य पदधारक भी बनाये गये हैं. सभी पदधारक को लोगों ने बधाई दी है खासकर जिला उपाध्यक्ष मो जसीम उद्दीन जो सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काफी सक्रिय रहते हैं. कुल्हैया समाज के उत्थान के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं.2
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है