फारबिसगंज. आगामी 29 जून को पटना के गांधी मैदान बापू सभागार में आयोजित होने वाले वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन की सफलता को लेकर शुक्रवार को शहर के विवाह भवन में वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता व ई आयुष अग्रवाल के संचालन में वैश्य समाज की एक बैठक हुई. बैठक में वैश्य समाज के हक के लिए एकजुटता का शंखनाद किया गया. बैठक में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र अभिषेक मुन्ना, विनोद साह कटिहार,मीडिया प्रभारी मानव भगत सहित अन्य उपस्थित हुए. बैठक में सर्व प्रथम मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का माला पहना कर व बुके भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया गया. बैठक की कार्यवाही शुरू हुई. मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि पटना में आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन वैश्य समाज की हक के लिए आयोजित एक बड़ा कार्यक्रम है. राजनीतिक रूप से वर्तमान समय में वैश्य समाज को हाशिए पर रखा गया है समय आ गया है अपने हक की आवाज को बुलंद करने की. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पटना में आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में समाज के सभी लोगों की भागीदारी हो इसी को लेकर आज ये बैठक आयोजित किया गया है. इस मौके पर सीताराम भगत,आशीष कुमार गुप्ता,डिंपल चौधरी, संजीत कुमार, विपिन जायसवाल,आशीष भगत, राजू गुप्ता,सूरज चौधरी, संतोष चौधरी, पप्पू जायसवाल,राजू गुप्ता, दिनेश भगत, मुन्ना भगत, श्याम भगत, नरेश भगत, अरुण भगत सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद थे.6
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है