22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि सर्वेक्षण कार्य का किया जा रहा सत्यापन

सर्वेक्षण कराना हर लोगों को जरूरी

फारबिसगंज. प्रखंड के सभी राजस्व ग्राम में त्रि-सीमाना व सीमा सत्यापन का कार्य शुरू हो गया है. इटीएस (इलेक्ट्रानिक टोटल स्टेशन) मशीन के जरिए विशेष भू-सर्वेक्षण अमीन, कानूनगो, शिविर प्रभारी और चयनित एजेंसी के प्रतिनिधि त्रि-सीमाना (तीन मौजा की सीमा जहां मिलती है) व राजस्व ग्राम की सीमा तय कर रहे हैं. यह कार्य पूरा होने के बाद किश्तवार का काम शुरू होगा. लगभग 70 साल बाद जमीन का विशेष सर्वेक्षण हो रहा है. इससे नया नक्शा व खतियान बनेगा. जिले में 1954 के बाद पहली बार जमीन का सर्वे हो रहा है. नया खतियान व नक्शा बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. बढ़ते भूमि विवाद व अपराधों को देखते हुए बिहार सरकार ने भूमि सर्वेक्षण कराने का फैसला किया है. ताकि लोगों को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिल सकें. साथ ही सरकार इस सर्वेक्षण के जरिए जमीन से जुड़े सभी रिकार्ड को अपडेट करेगी. इस सिलसिले में ज प्रखंड के सभी पंचायत व मौजा में राजस्व गांवों का सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है. मौके पर शिविर प्रभारी मनीष कुमार ने बताया की साथ ही गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी भी दी जा रही है. राजस्व कर्मचारियों द्वारा संबंधित सभी दस्तावेजों को दुरुस्त किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के मौजा में विशेष सर्वेक्षण टीम सर्वेक्षण का काम शुरू किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel