-12- प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मृदौल पंचायत में पशु चिकित्सालय का उद्घाटन होने से क्षेत्र के पशुपालक व ग्रामीणों में हर्ष है. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के मृदौल पंचायत के सामुदायिक भवन परिसर में पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शगुफ्ता मंजूर, मुखिया अनमोल राम, उप मुखिया भुवनेश्वरी साह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर पशु चिकित्सालय का उद्घाटन किया. मालूम की पहले पंचायत के पशुपालकों को पशु का इलाज कराने के लिए नरपतगंज मुख्यालय जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा पंचायत में उपलब्ध होगी. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शगुफ्ता मंजूर ने बताया कि विभाग द्वारा नये पशु चिकित्सालय का स्वीकृति मिलने के बाद जिला के पत्रांक 565 के आलोक में मृदौल में पशु चिकित्सालय का उद्घाटन किया गया है. जिससे पंचायत के पशुपालकों को यह सुविधा पंचायत में उपलब्ध हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है