युवक केस उठाने व जान से मारने की दे रहा धमकी, पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में स्नान करने के क्रम में नाबालिग लड़की का वीडियो बनाने व विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद पीड़िता ने नरपतगंज थाना में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया कि पूर्व में भी इस नाबालिग लड़की के साथ आरोपित युवक के भाई ने दुष्कर्म किया था, जिस मामले में आरोपित एक वर्ष जेल में रहने के बाद फिलहाल जमानत पर है. नरपतगंज थाना में दिये गये आवेदन में पीड़िता ने बताया कि दो दिन पूर्व चापाकल पर स्नान करने के दौरान पड़ोस का युवक बुधेश्वर कुमार मोबाइल से मेरा वीडियो बना रहा था, जब हमने वीडियो बनाते देखा और इसका विरोध किया तो युवक ने मारपीट की और केश उठाने व जान से मारने की धमकी दी. मामले में थानाध्यक्ष कुमार विकास ने कहा कि वीडियो बनाने व जान से मारने की धमकी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.——-
उचक्कों ने ऑटो चालक से छीना मोबाइल
नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के पलासी के समीप सोमवार दोपहर बाइक सवार उचक्कों ने ऑटो रोककर चालक से कीमती मोबाइल छीन लिया. घटना के बाद चालक ने नरपतगंज थाना पहुंचकर पुलिसकर्मी को आपबीती सुनाई. जानकारी के अनुसार नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के वार्ड 10 निवासी राहुल कुमार पिता अनमोल यादव जो अपने ऑटो पर यात्री लेकर सोमवार दोपहर फारबिसगंज से नरपतगंज की ओर जा रहे थे. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मोबाइल छिनतई की जानकारी दी लेकिन आवेदन नहीं दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है