20- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड अंतर्गत सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के राय टोला के समीप जेबीसी नहर पर बने पुल की हालत जर्जर है. जर्जर पुल किसी गंभीर आकस्मिक घटना को निमंत्रण दे रहा है. जर्जर पुल की वजह से होने वाली समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पुल की स्थिति नाजुक है. भारी वाहनों के गुजरने पर पुल में कंपन होता रहता है. पुल कभी क्षतिग्रस्त होने की आशंका ग्रामीणों ने जाहिर की. आम राहगीरों की सुरक्षा के लिये पुल पर बने बैरिकेडिंग भी पूरी तरह टूट जाने पर ग्रामीणों ने अपनी चिंता जाहिर की. बताया गया कि यह सिरसिया कलां स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, मधेपुरा, सहरसा सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों तक पहुंचने का मुख्य मार्ग है. पुल के जर्जर हो जाने से लोगों की दैनिक आवाजाही प्रभावित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है