32- प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा प्रखंड के जयनगरेश्वरी काली मंदिर तक जाने वाली मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. यह ऐतिहासिक मंदिर, जिसकी स्थापना रामकृष्ण परमहंस जी महाराज द्वारा सदियों पूर्व की गयी थी. मिथिलांचल सहित नेपाल तक के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. दीपावली के अवसर पर यहां विशाल मेला लगता है. जिसमें करोड़ों का कारोबार व हजारों पाठा की बलि दी जाती है. लेकिन दुर्भाग्यवश, इस मंदिर तक पहुंचने वाली प्रमुख सड़क की हालत दयनीय हो चुकी है. सड़क के बीचोंबीच बने गहरे गड्ढे व ध्वस्त बैरिकेडिंग किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं. आधे से अधिक सड़क कटाव की चपेट में आ चुकी है व पुलिया की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नष्ट हो गई है. इस सड़क से दर्जनों गांवों का जुड़ाव है. ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से संबंधित विभाग को सूचना देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है. वहीं रात के समय कई लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं. प्रदर्शन में शामिल स्थानीय समाजसेवी पवन झा, राकेश बहरदार, सुरेंद्रनाथ झा अधिवक्ता, अजय झा, प्रवीण मिश्रा, सानु झा, ऋतिक झा व अन्य ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि दीपावली से पूर्व सड़क व पुल की मरम्मत नहीं की गई तो मेला में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भारी परेशानी होगी व जान-माल का खतरा भी बना रहेगा. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक से इस दिशा में शीघ्र हस्तक्षेप करने की मांग की है जिससे ग्रामीणों व श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है