23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी समारोह में हुई मारपीट व तोड़फोड़

तीन घंटे बाद पुलिस ने संपन्न कराई शादी

आक्रोशित लोगों ने दूल्हे सहित बरात को बनाया बंधक नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के बरहरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में शनिवार की देर रात एक शादी समारोह में अचानक दो पक्षों के बीच झड़प व मारपीट की घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद शादी के घरों में मातमी सन्नाटा पसर गया. आमंत्रण पर पहुंचे ग्रामीण व रिश्तेदार डर से भागने लगे. इतना ही नहीं विवाद के बाद आक्रोशित पक्ष के लोगों ने बरात को घर से दूर ही दूल्हे सहित रोककर बंधक बना लिया. लगभग तीन घंटे के बाद नरपतगंज पुलिस की मदद से बारात को दरवाजे पहुंची. इसके बाद रविवार सुबह शादी संपन्न कराया. हालांकि मामले में बाद लड़की पक्ष ने रविवार को नरपतगंज थाना पहुंचकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. हालांकि आवेदन मिलते ही नरपतगंज पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है. आवेदन में बरहरा वार्ड 11 निवासी श्री लाल यादव पिता स्व आनंदचंद यादव ने पड़ोस के भैरव यादव ,राजा यादव, भूलो यादव सहित 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बताया जा रहा है कि गांव में पूर्व में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, लेकिन शादी समारोह में लड़की पक्ष ने दोनों पक्ष को आमंत्रित किया. जब दोनों पक्ष एक ही साथ भोज खाने के लिए पहुंचे तो आक्रोशित होकर मारपीट करने लगे. आवेदन में आगे बताया कि शनिवार रात्रि मेरी पुत्री की शादी थी. जिसमें आमंत्रण पर पहुंचे गांव के भैरव यादव खाना खा रहे थे. इस बीच दरवाजे पर कुलानंद यादव को देखकर आग बबूला होकर भगाने व लड़की के परिजन को उसे दरवाजे से भागने की बात करने लगे. इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. इसके बाद नामजद लोगों के द्वारा शादी समारोह में मारपीट करते हुए टेबल कुर्सी आदि सहित दरवाजे पर रख कई वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं जब घंटे बाद बारात दरवाजे पर आने लगे तो दरवाजे से पहले ही दूल्हे सहित बारात को रोक कर बंधक बना लिया. लेकिन लोगों के आक्रोश को देखकर दूल्हे सहित बारात भी वापस जाने को तैयार हो गये. इसी बीच शादी समारोह में मातम सन्नाटा पसार रहा. शादी घर पहुंचे रिश्तेदार भी डरे सहमे परेशान रहे. बाद में लड़की के परिजन के द्वारा नरपतगंज पुलिस जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे पुलिस टीम के द्वारा दूल्हे सहित बारात को दरवाजे पर पहुंचाया. इसके बाद रविवार की सुबह शादी संपन्न हुआ. हालांकि इस तरह घटना के बाद स्थानीय लोग भी काफी अचंभित है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है. 9

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel