22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद में हिंसक झड़प, आधा दर्जन घायल

थाना में दर्ज कराया मामला

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के खाब्दह पंचायत वार्ड संख्या 14 में बुधवार की दोपहर मकान बनाने को लेकर हुए विवाद में हिंसक झड़प हो गयी. जिसमें महिला सहित आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज मैं भर्ती कराया. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज के लिए थाने में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार गांव के ही सुरती राम पिता महन्तु राम अपना घर बना रहा था. पड़ोस की पूनम देवी पति जय नारायण राम ने जाकर कहा कि पहले जमीन की मापी करवा ले. उसके बाद घर बनाये. इसी बात पर करीब 10 से 12 की संख्या में लाठी डंडे से लैस होकर लोगों ने महिलाओं के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस घटना में जहानी देवी, आशा देवी, दिलीप राम, रंजीत कुमार पंकज कुमार आदि घायल हो गये. पीड़िता पूनम देवी ने आवेदन में जुकती राम, सुरती राम, जोगो राम, देवनारायण राम, सदानंद राम, राजेश राम, कैलाश राम, ज्योतिष कुमार, सुधीर राम, रणधीर कुमार, विकास कुमार आदि पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.7

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel