28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष गहन पुनरीक्षण का मतदाता सत्यापन प्रारंभ

22 साल बाद फिर मतदाताओं का कराया जा रहा सत्यापन

कुर्साकांटा. विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का मतदाता सत्यापन कार्य का सोमवार को डीडीसी, बीडीओ व अन्य संबंधित अधिकारी ने संयुक्त रूप से प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर चौक पर मतदाताओं को मतदाता सत्यापन प्रपत्र सौंपा. डीडीसी रोजी कुमारी ने बताया कि मतदाता सत्यापन वर्ष 2003 में हुई थी. पुनः एक बार फिर 22 साल बाद मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है. मतदाता सत्यापन कार्य आगामी 26 जुलाई 2025 तक चलेगा. मतदाताओं को सौंपे गए प्रपत्र में कुल 11 कागजात में से कोई एक का होना अनिवार्य है. जिसमें केंद्रीय/राज्य/पीएसयू पेंशन भोगी को निर्गत कोई पहचान पत्र, सरकार या स्थानीय प्राधिकरण /बैंक/डाकघर/एलआइसी/पीएसयू द्वारा भारत में 01/07/1987 से पूर्व निर्गत कोई पत्र या पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकार से निर्गत प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से निर्गत प्रमाण पत्र, सक्षम राज्य प्राधिकार से निर्गत स्थाई निवास प्रमाण पत्र, वन अधिकार प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकार से निर्गत ओबीसी/ एससी/एसटी या कोई जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, राज्य या स्थानीय प्राधिकार से तैयार किया गया पारिवारिक रजिस्टर या सरकार की कोई भी भूमि/मकान आवंटन प्रमाण पत्र शामिल हैं. उक्त 11 प्रमाण पत्र में से किसी एक प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है. इस दौरान डीडीसी रोजी कुमारी ने मतदाताओं में शामिल कौड़ी प्रसाद साह, शकुंतला देवी ,प्रदीप कुमार साह समेत अन्य मतदाताओं को आवेदन प्रपत्र सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel