भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के दरबारी राय उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को भाजपा द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने व बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की संयुक्त अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह भदौरिया व नित्यानंद मेहता ने की. इस मौके पर नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी मतदाता हैं व हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना जरूरी है. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हमें बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना होगा. हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची का गहन परीक्षण करें व जिनका नाम छूटा है. उसका फार्म भरवा कर नाम जोड़े. आज हमारा देश डिजिटल इंडिया रैंक हासिल कर चुका है. व कोई मतदाता डिजिटल तरीके से भी अपना नाम जोड़ सकते हैं. मौके पर जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, परशुराम सेना के अजय झा,पूर्व विधायक देवंती यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, दिव्य प्रकाश यादवेंदु, विजय यादव, नागेश्वर यादव, अशोक कुमार सिंह, नवीन यादव, सुधीर भगत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है