परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट पंचायत के गीतवास वार्ड संख्या 08 नहर किनारे एक आवासीय परिसर में बने गोदाम के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना का असफल प्रयास किया. गृहस्वामी के जागने व हो- हल्ला होने पर चोरों ने तीन राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गये. गीतवास वार्ड संख्या 08 निवासी दीपक कुमार वैद ने बताया कि गीतवास बाजार में मेरा रेडीमेड कपड़ा दुकान है. साथ ही कुछ किराना सामान बाहर से लाकर गीतवास बाजार स्थित किराना दुकानदार को सप्लाई करते हैं. नहर किनारे घर है. घर के समीप ही एक पक्का का गोदाम है. जिसमें कपड़ा व किराना सामान में रखा जाता है. शनिवार की देर रात्रि करीब डेढ़ बजे कुत्ता काफी भौंक रहा था. कुत्ता भौंकने से व्यवसायी की नींद खुली व पीछे से घूमकर गोदाम आये तो देखे की गोदाम का शटर का ताला टूटा हुआ है. रानीगंज पुलिस मौके पहुंचकर मामले का छानबीन में जूट गये. पीड़ित व्यवसायी रविवार को रानीगंज थाना पहुंचकर आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. इधर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है