फारबिसगंज. आलोक भगत को बिहार राज्य उधमी व व्यवसायिक आयोग के सदस्य बनने पर स्थानीय रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें नव मनोनीत सदस्य सह भाजपा नेता आलोक भगत का भव्य स्वागत किया गया. मौके पर वक्ताओं ने आलोक भगत को बधाई देते हुए व्यवसायियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया. वहीं सदस्य आलोक भगत ने कहा कि सरकार ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है, उसपर वे तन मन धन से कार्य कर व्यवसायियों की समस्या का समाधान करेंगे. उन्होंने शहर के व्यवसायियों से खुलकर कारोबार करने की बात कही. कहा कि व्यवसायियों को कोई भी समस्या हो तो वे उन्हें तुरंत अवगत कराये. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मिंटू व संचालन रजत कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर उद्योगपति मूलचंद गोलछा,शंभु प्रसाद साह,अनूप जायसवाल, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.12
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है