-5-प्रतिनिधि, जोगबनी एसएसबी सी कंपनी जोगबनी बीओपी के जवानों ने एएसआइ जीडी रंजीत सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर हाजीगंज वार्ड संख्या 19 में एक घर में छापामारी कर ब्राउन शुगर व विभिन्न देशों की करेंसी के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. एसएसबी को सूचना मिली थी की हाजीगंज वार्ड संख्या 19 स्थित एक घर से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री होती है. इसी के आधार पर एसएसबी की एक टीम उक्त घर में छापामारी करने पहुंची. छापामारी के दौरान एसएसबी के सिर्फ तीन ग्राम शुगर ही उस घर से मिला. लेकिन उस घर में विभिन्न देशों के करेंसी को देख एसएसबी हैरान रह गयी. इस मौके पर से मदीना खातून पति स्व समीर हाजीगंज वार्ड संख्या 19 निवासी को गिरफ्तार किया. एसएसबी को उक्त छापामारी में तीन ग्राम ब्राउन शुगर के साथ ही एक लाख छब्बीस हजार भारतीय रुपये, पैंतीस हजार दो सौ नब्बे नेपाली रुपये, फिलीपींस करेंसी 40, इंडोनेशिया की करेंसी 5000, मलेशिया की करेंसी 06, ओमान की करेंसी 100, भूटान की करेंसी 20, इजिप्ट की करेंसी 05, कतर की करेंसी 01 व एक अमेरिकन डॉलर जब्त किया. एसएसबी ने कागजी प्रक्रिया के पश्चात आरोपित महिला मदीना खातून को जोगबनी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है