फारबिसगंज. किसानों के खेतों तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने का कार्य प्रखंड के खैरखां पंचायत में शुरू हो गया है. पंसस रौशन सिंह राठौड़ ने बताया की पंचायत के सभी खेतों तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने का विभाग का लक्ष्य है. बड़ी संख्या में किसानों ने आवेदन किया है. साइट इंचार्ज संतोष कुमार सिंह ने बताया प्रखंड के सभी पंचायतों में खेतों तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इस को लेकर कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने कहा जल्द ही हलहलिया, तिरस्कुण्ड, लहसुनगंज, रमैय आदि जगहों पर भी खेतों तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने का कार्य शुरू होगा. वहीं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल फारबिसगंज के विद्युत कार्यपालन अभियंता विभाष कुमार ने बताया कि किसानों के खेतों तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा प्रखंड में किसानों के खेतों तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. 7
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है