अररिया. सदर थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर घटित सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत व व अन्य दो सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. जानकारी अनुसार रामपुर-बनगामा मार्ग रेलवे फाटक के समीप किसी वाहन की ठोकर में बाइक सवार युवक सिमराहा थाना क्षेत्र के आरटी ठेलामोहन निवासी मिथिलेश ऋषि देव के 18 वर्षीय पुत्र राजवीर ऋषिदेव की मौत हो गयी. वह अपने रिश्तेदार के घर से अपने घर बनमागा लौट रहा था. लोगों के सहयोग से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं एनएच 57 पर कुसियार गांव के पास रास्ते में अचानक किसी मवेशी के आने से बाइक से गिर जाने की वजह से शहर के खरैया बस्ती निवासी सुमन कुमार वर्मा, हेमंत कुमार वर्मा बुरी तरह घायल हो गये. सदर अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
———रेणु की प्रपौत्री दीक्षिता को चित्रकला में मिला पुरस्कार
सिमराहा. विश्व पर्यावरण दिवस पर पटना के ज्ञान भवन में बिहार सरकार के वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग व बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से बीते 17 मई को आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में ग्लोबल वार्मिंग की थीम पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में महान कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु की प्रपौत्री दीक्षिता को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है. दीक्षिता का चयन विद्या बिहार रेसिडेंशियल स्कूल पूर्णिया से किया गया था. दीक्षिता को उसके बनाये गये शानदार पेंटिंग के लिए पुरस्कृत किया गया. दीक्षिता के पुरस्कृत होने पर रेणु परिजनों व रेणु जनपद के लोग उत्साहित हैं. अपनी खुशी जाहिर करते हुए उसके बड़े पिता व फारबिसगंज के पूर्व विधायक पद्मपपराग राय वेणु ने बताया कि दीक्षिता पढ़ाई के साथ-साथ शानदार पेंटिंग डांसिंग तो करती ही है इसके साथ लाजवाब स्पीच देने में भी दक्ष है. दीक्षिता के पिता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू ने विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब स्कूल के कुशल प्रबंधन का नतीजा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है