पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
-2- प्रतिनिधि, फारबिसगंजप्रखंड क्षेत्र के मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या 04 में बुधवार को 35 वर्षीय युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक 35 वर्षीय महावीर राय पिता राम विलास राय है. हालांकि घटना को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही है. जिसके कारण युवक की मौत का सही कारण का पता नहीं चल पा रहा है. घटना के बाद मृतक की पत्नी प्रियंका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक को छोटा छोटा दो पुत्र है. मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. हालांकि घर के आंगन में पड़े मृतक के शव से लिपट कर चीत्कार मार कर विलाप कर रही मृतक की पत्नी प्रियंका देवी ने अपने पति के हत्या की आशंका व्यक्त की. वहीं मृतक युवक के पिता राम विलास राय ने बताया कि बुधवार के दोपहर बाद अचानक उनके पुत्र महावीर राय की मौत हो गयी. घटना स्थल पर मौजूद समाजसेवी नसीम रजा,वीरेंद्र ठाकुर, मृतक के ससुर सुरेश मंडल, भाजपा नेता दिलीप पटेल, सोनू शर्मा सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण विलाप कर रहे मृतक मृतक की पत्नी व परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे. वहीं थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.
कहते हैं एसडीपीओ
इस संदर्भ में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि मटियारी में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मृत्यु का कारण स्पष्ट नही हो पा रहा है. पुलिस हत्या व आत्महत्या सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है